Home news दीवाली से पहले दिल्ली मेट्रो दे सकता है, दिल्लीवालों को तोहफा

दीवाली से पहले दिल्ली मेट्रो दे सकता है, दिल्लीवालों को तोहफा

2

दिल्ली मेट्रो के सबसे बड़े पिंक रूट के तीसरे सेक्शन शिव विहार-त्रिलोकपुरी को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने अनुमति दे दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सेक्शन को यात्रियों के लिए दीपावली के पहले शुरू किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो

17.86 किलोमीटर लंबे ऐलेवेटेड मेट्रो सेक्शन वाले रूट शिव विहार त्रिलोकपुरी को सुरक्षा संबंधी अनुमति मिल गई है। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने 20 अक्तूबर को इस सेक्शन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण रिपोर्ट में डीएमआरसी से कुछ शर्तों और औपचारिकता को पूरा करने को कहा गया है। इसे पूरा करने के बाद डीएमआरसी सेक्शन को हरी झंडी दे सकती है।
पिंक रूट के इस सेक्शन पर कुल 15 स्टेशन है जिनमें त्रिलोकपुरी संजय लेक, ईस्ट विनोद निगर मयूर विहार दो, मंडावली-वेस्ट विनोद नगर, आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कडड़ूमा, कड़कडड़ूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर बाबरपुर, गोकलपुरी, जोहरी इंक्लेव और शिव विहार स्टेशन शामिल हैं।
दिलशाद गार्डन-न्यू बस अड्डा (9.60 कि.मी.) सेक्शन के विस्तार के बाद शहीद नगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहन नगर, अर्थला, हिंडन नदी और न्यू बस अड्डा (गाजियाबाद) पूरी तरह से मेट्रो से जुड़ जाएगा। इससे यात्रियों की दिल्ली-एनसीआर में आने वाले की बसों व अन्य वाहनों पर निर्भरता कम होगी और मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे।दिल्ली मेट्रोइससे प्रदूषण में कमी आएगी और ट्रैफिक का भार भी कम होगा। वर्तमान में गाजियाबाद से बड़ी संख्या में लोग मेट्रो का लिंक सीधे नहीं होने के कारण हजारों लोग दिल्ली व एनसीआर बसों व अन्य साधनों से आवाजाही करते है। डीएमआरसी प्रवक्ता के अनुसार पिंक रूट के शिव विहार-त्रिलोकपुरी मेट्रो सेक्शन के शुरू होने के बाद दिलशाद गार्डन-गाजियाबाद बस अड्डा सेक्शन को शुरू किया जाएगा। वर्तमान में इस सेक्शन पर मेट्रो ट्रायल चल रहा है। सेक्शन शुरू होने के बाद रेड लाइन 1 रिठाला-दिलशाद गार्डन-न्यू बस अड्डा की लंबाई बढ़कर 35 किलोमीटर तक हो जाएगी।