Home news डीएमके सांसद के बेटे ने छोड़ी पार्टी, थामा भाजपा का दामन, ये...

डीएमके सांसद के बेटे ने छोड़ी पार्टी, थामा भाजपा का दामन, ये थी वजह

तमिलनाडु: डीएमके सांसद तिरुचि शिवा के बेटे सूर्या शिवा ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है। तमिलनाडु में यूनिट चीफ के अन्नामलाई के सामने उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। मीडिया से बात करते हुए 32 साल के सूर्या शिवा ने डीएमके पर फैमिली पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डीएमके में उन लोगों को पहचान ही नहीं मिल पाती जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं। डीएमके में परिवार हावी है और नए लोगों को पहचान भी नहीं मिलती है।

उन्होंने ये दावा किया है कि अगर भाजपा के पास तमिलनाडु में सरकार बनाने का दम है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेगी। सूर्या ने ये कहा है कि,’मुझे पार्टी में कोई पहचान नहीं मिल पाई क्योंकि डीएमके में समस्या थी। मुझे ऐसा लगता है कि अब मैं जिस पार्टी में हूं वहां मेरे काम की कद्र होगी। मैंने पार्टी के नेताओं से भी ये कहा है कि मैं जमकर काम को करूंगा और केवल मुझे पार्टी में पहचान ही चाहिए।बता दें कि भाजपा के महासचिव कारू नागराजन ने कहा कि सूर्या ने डीएमका का साथ छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए क्योंकि वह देशहित का काम करना चाहते हैं।

Exit mobile version