Home news निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को सोशल नेटवर्क पर स्वरा भास्कर पर आपत्तिजनक ट्वीट...

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को सोशल नेटवर्क पर स्वरा भास्कर पर आपत्तिजनक ट्वीट करना पड़ा महंगा

 अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली स्वरा भास्कर फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। जी हां सोशल नेटवर्क पर काफी एक्टिव रहने वाली स्वरा पर हाल ही में बाॅलीवुड के एक निर्देशक ने ऐसी टिप्पणी की जिसके बाद इसने एक विवाद का रूप ले लिया।

बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोमवार को स्वरा भास्कर को लेकर ट्विटर पर एक आपत्तीजनक ट्वीट किया। जिसके बाद उनका अकाउंट ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया। उन्होंने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था। हालाकि अग्निहोत्री ने बाद में अपना ट्वीट वापस ले लिया। दरसल मामला यह है कि स्वरा भास्कर ने केरल के विधायक पी सी जॉर्ज की निंदा की थी। विधायक ने उस जन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो उसके साथ बलात्कार करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। अदाकारा ने ट्वीट किया था, ‘‘बेहद शर्मनाक एवं घृणित। भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला, एकदम बकवास।’’

इस पर अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए लिखा, ‘‘#मीटू की तरह यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान, ‘‘तख्ती कहां हैं #मीटूप्रॉस्टिट्यूटनन।’’

 

इसके बाद और फिल्मकार और स्वरा भास्कर के बीच ट्विटर पर वाकयुद्ध शुरू हो गया और भास्कर ने ट्विटर अधिकारियों से अग्निहोत्री की पोस्ट को लेकर शिकायत कर दी। शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर ने कहा, ‘‘ हमने उस अकाउंट का आकलन किया जिसकी आपने शिकायत की थी। हमने उसे ट्विटर नियमों के खिलाफ पाया जिसके बाद उसे ब्लॉक कर दिया है।’’

बाद में स्वरा ने ट्विटर का आभार व्यक्त करते हुए उस ट्वीट का स्क्रीनशाट दिया जिसे अग्निहोत्री ने डिलीट किया।

 अगर आप पत्रकारिता जगत से जुड़ना चाहते हैं तो हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से संपर्क करें

यह भी देखें-

Exit mobile version