Home news कोरोना वायरस: वेनेजुएला में सात राज्यों को पृथक रखा गया

कोरोना वायरस: वेनेजुएला में सात राज्यों को पृथक रखा गया

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो ने राजधानी काराकस सहित सात राज्यों को सामूहिक रूप से पृथक रहने का आदेश दिया है। मादुरो ने टेलीविजन संबोधन में रविवार को कहा कि इन सभी सात राज्यों में सोमवार सुबह पांच बजे से खाद्य सामग्री वितरण, स्वास्थ्य सेवाओं, परिवहन और सुरक्षा के अलावा सभी गतिविधियों पर रोक लग जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई सामूहिक अवकाश नहीं है। इन्हें सामूहिक रूप से अलग रखा जा रहा है जिसके लिए सामाजिक अनुशासन और आत्म-नियंत्रण की जरूरत है।’’ मादुरो ने कहा कि इसका मतलब है कि लोग ‘‘घर के अंदर’’ रहेंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि इन्हें पृथक करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। वेनेजुएला में कोरोना वायरस के रविवार को सात नए मामले सामने आए थे। देश में संक्रमण के कुल 17 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Exit mobile version