Home news कोरोना वायरस : गोएयर ने मिजोरम के लिए उड़ानों को जारी रखने...

कोरोना वायरस : गोएयर ने मिजोरम के लिए उड़ानों को जारी रखने का फैसला किया

सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी गोएयर ने कोरोना वायरस के डर से मिजोरम के लिए सभी उड़ानों को स्थगित करने की अपनी पिछली अधिसूचना वापस को वापस लेने का फैसला किया है। राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एयरलाइन ने ‘‘सार्वजनिक अपील’’ के चलते मिजोरम में अपनी सेवाएं जारी रखने का फैसला किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार गोएयर ‘कोलकाता – गुवाहाटी – आइजोल’ सेक्टर पर अपना परिचालन जारी रखेगी। वाडिया समूह की इस विमानन कंपनी ने मंगलवार को कहा था कि उसने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 19 मार्च से 15 अप्रैल तक मिजोरम के लिए सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘निलंबन आदेश के मद्देनजर गोएयर ने प्रस्तावित उड़ानों के रद्द होने के चलते लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।’’

 

Exit mobile version