Home news कोरोना वायरस: फेडरल रिजर्व ने दो सप्ताह के भीतर नीतिगत ब्याज दर...

कोरोना वायरस: फेडरल रिजर्व ने दो सप्ताह के भीतर नीतिगत ब्याज दर में की दूसरी आपात कटौती

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को दूर करने तथा निवेशकों का भरोसा कायम रखने के लिये रविवार को नीतिगत ब्याज दर में शून्य से 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की। यह दो सप्ताह से भी कम समय में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दर में की गयी दूसरी आपातकालीन कटौती है। इस दूसरी कटौती के बाद अमेरिका में नीतिगत ब्याज दर 2008 के आर्थिक संकट के समय के स्तर पर आ गयी है।

फेडरल रिजर्व ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसे में आयी गिरावट की जब तक भरपाई नहीं हो जाती है, नीतिगत ब्याज दर को इसी स्तर पर बनाये रखा जाएगा। फेडरल रिजर्व ने इसके साथ ही व्यापक स्तर पर खरीद की भी घोषणा की। कंपनियों तथा लोगों को बैंक आर्थिक मदद मुहैया करा सकें, इसके लिये फेडरल रिजर्व ने पात्र बैंकों को अल्पकालिक आधार पर कर्ज सुविधा देने का विकल्प भी खोल दिया है। साथ ही, फेडरल रिजर्व ने बैंकों के लिये आरक्षित नकदी का प्रावधान भी हटा दिया है, ताकि वे इस नकदी का इस्तेमाल कर सकें।

Exit mobile version