Home news कोरोना वायरस: बेंगलुरु हवाईअड्डे पर हर अंतरराष्ट्रीय यात्री की होगी जांच

कोरोना वायरस: बेंगलुरु हवाईअड्डे पर हर अंतरराष्ट्रीय यात्री की होगी जांच

कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने यहां बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शहर के हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की जाएगी। सुधाकर ने विधान परिषद में बुधवार को कहा, ‘‘अभी तक हम कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच कर रहे थे लेकिन आज से हम सभी यात्रियों की जांच करेंगे।’’ बेंगलुरु से हैदराबाद गए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरुमुलु ने दिन की शुरुआत में कहा था कि जिस अपार्टमेंट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह रहा था, उसे संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। सुधाकर ने बताया कि राज्य सरकार ने अगले छह महीने के लिए मास्क और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इन वस्तुओं की आपूर्ति का आदेश दे दिया है।

 

 

Exit mobile version