Home news PM उम्मीदवार के लिए राहुल का नाम नहीं घोषित करेगी कांग्रेस- पी....

PM उम्मीदवार के लिए राहुल का नाम नहीं घोषित करेगी कांग्रेस- पी. चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी यह कहकर लोगों को हैरान कर दिया।
चिदंबरम ने कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें। जब कुछ कांग्रेसी नेता इस बारे में बात कर रहे थे, तो अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने हस्तक्षेप किया और उन नेताओं को ऐसी बातें करने से रोक दिया.’चिदंबरम ने आगे कहा, ‘हम भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं. उसकी जगह एक वैकल्पिक सरकार देखना चाहते हैं जो प्रगतिशील हो. लोगों की आजादी का सम्मान करती हो। आतंकवाद में शामिल न हो। महिलाओं-बच्चों को सुरक्षा देती हो। जो किसानों को ऊपर उठाए। इसके लिए पहले हम एक गठबंधन बनाना चाहते हैं। फिर चुनाव बाद गठबंधन के सभी दल मिलकर तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा.’चिदंबरम ने यह भी माना कि पिछले दो दशकों में क्षेत्रीय दलों की ताकत बढ़ी है। वे राष्ट्रीय दलों के वोटबैंक में सेंध लगा रहे हैं. इसीलिए भाजपा और कांग्रेस दोनों का वोट प्रतिशत संयुक्त रूप से 50 प्रतिशत से कम हो गया है.’ चिदंबरम ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वे कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले क्षेत्रीय दलों को धमका रहे हैं।

Exit mobile version