Home news कांग्रेस कुछ टिप्पणी करने से पहले 100 बार सोचे- मायावती

कांग्रेस कुछ टिप्पणी करने से पहले 100 बार सोचे- मायावती

मायावती ने राहुल गांधी के हमले का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने लंबे अरसे से सुधार लाने के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। राहुल गांधी बसपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मायावती ने कांग्रेस को सलाह दी कि कुछ भी टिप्पणी करने से पहले कम से कम 100 बार सोचें क्योंकि कांग्रेस, बीजेपी को रोकने में कामयाब नहीं हो पाई है। कांग्रेस को अपनी चिंता करनी चाहिए मायावती ने राहुल गांधी के सभी आरोपों को नकार दिया।

मायावती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर किया पलटवार

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया है. मायावती ने राहुल गांधी के उस आरोप का जवाब दिया जब राहुल गांधी ने 9 अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस, बसपा संग गठबंधन करना चाहती थी। मायावती को सीएम पद का ऑफर भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने जवाब तक नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा था कि मायावती ने इस बार चुनाव लड़ा ही नहीं है. हमारी तरफ से उन्हें गठबंधन का प्रस्ताव दिया गया था. हमने तो ये भी कहा था कि वे मुख्यमंत्री बन सकती हैं. लेकिन उन्होंने हमारे प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी के मुताबिक, मायावती ईडी, सीबीआई के डर से अब लड़ना नहीं चाहती हैं।

Exit mobile version