Home news टेलीकॉम कंपनियों के नाम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का खत, लोग संकट...

टेलीकॉम कंपनियों के नाम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का खत, लोग संकट में हैं फ्री करें मोबाइल सेवा

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने टेलीकॉम कंपनियों को पत्र लिखा है। कोरोना महामारी में पूरे देश में लाखों की तादाद में लोग पलायन कर रहें हैं। उन्हें तमाम तरह की पीड़ा झेलनी पड़ रही है। महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी टेलीकॉम कंपनियों से मोबाइल सेवा फ्री करने की अपील की है।

पत्र में महासचिव ने लिखा है कि मैं आपको देश भर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों के संदर्भ में मनावता का आधार पर यह पत्र लिख रही हूँ जो भूख, प्यास और बीमारियों से जूझते हुए अपने परिवार और घर पहुँचने के लिए जद्दोजेहद कर रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि संकट के इस घड़ी में अपने देशवासियों की मदद करना हमारी राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी है।

पत्र में उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों से मोबाइल सेवा फ्री करने की अपील करते हुए कहा है कि मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि आप अपनी मोबाइल सेवा में इनकमिंग और आउटगोइंग व्यवस्था को अगले एक महीने के लिए निःशुल्क कर दें ताकि मर्द, औरत और बच्चे जो संभवतः अपनी ज़िंदगी के सबसे मुश्किल सफ़र पर हैं, उन्हें अपने परिजनों से बात करने में कुछ सहूलियत मिल सके।

Exit mobile version