Home news केंद्र सरकार  की महत्वाकांक्षी आयुष्‍मान योजना अब होगी दिल्‍ली में लागू

केंद्र सरकार  की महत्वाकांक्षी आयुष्‍मान योजना अब होगी दिल्‍ली में लागू

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आयुष्‍मान योजना’ अब दिल्ली में लागू होगी।  दिल्‍ली सरकार ने सोमवार को अपना बजट पेश करते हुए हरी झंडी दी है । इस दौरान दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक महत्‍वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि दिल्‍ली सरकार प्रधानमंत्री आयुष्‍मान योजना को लागू करेगी। गौर करने वाली बात हैं  कि दिल्‍ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कई बार प्रधानमंत्री आयुष्‍मान योजना को यह कहकर टाल दिया था कि दिल्‍लीवालों को इसकी जरूरत नहीं। इससे बेहतर योजना दिल्‍ली में पहले से चल रही है।

उन्‍होंने कहा था कि दिल्ली की स्वास्थ्य स्कीम केंद्र की योजना से बेहतर है। हालांकि बजट के दौरान इस योजना को लागू करने का ऐलान करने के बाद अब पीएम की महत्‍वाकांक्षी योजना दिल्ली में भी लागू होने जा रही है। भाजपा के नेता हर्षवर्धन ने एक बार पत्र लिख कर केजरीवाल को इस योजना को लागू करने की बात कही थी जिस पर केजरीवाल ने साफ मना कर दिया था। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने भी कई बार सीएम केजरीवाल पर यह आरोप लगाया था

कि दिल्‍ली की लगभग दो करोड़ लोगों को जानबूझ कर इस योजना से महरूम रख रहे हैं। वही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने भी आयुष्मान भारत योजना पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि इस योजना से दिल्ली में कोई फायदा नहीं होगा। सतेंद्र जैन ने कहा था कि कि दिल्ली की जनसंख्या दो करोड़ है, लेकिन इस योजना से यहां पर सिर्फ 10 लाख लोगों को ही इसका फायदा मिलेगा। क्‍या है

आयुष्‍मान योजना पीएम की महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में आयुष्मान भारत योजना है। पीएम ने इसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर, 2019 में देशभर में लागू किया था। सरकार इस योजना के माध्‍यम से गरीब, उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है। इस योजना के तहत हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा।

——

भरत पांडेय

Exit mobile version