Home news जम्मू में इमारत गिरी, दो दमकलकर्मियों की मौत

जम्मू में इमारत गिरी, दो दमकलकर्मियों की मौत

जम्मू में बुधवार सुबह तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से दो दमकलकिर्मयों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा महानिदेशक वी के सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मलबे में एक दमकलकर्मी अब भी दबा है और उसे निकालने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के गोलेपुल्ली क्षेत्र स्थित यह इमारत आग बुझाने के दौरान ढह गई, जिससे अनेक लोग मलबे में दब गए। इस इमारत के भूतल पर एक आरा मिल थी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मी भी राहत अभियान के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। राहत अभियान पर निगरानी रख रहे सिंह ने बताया कि दो दमकलकर्मियों

विमल कुमार रैना और रतन चंद के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं, जबकि तीसरे दमकलकर्मी मोहम्मद असलम का पता लगाने के लिए खोज अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि अग्निश्मन विभाग को सुबह चार बजकर 48 मिनट पर इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं। आग बुझाने के कार्य के दौरान सुबह साढ़े पांच बजे इमारत अचानक से गिर गई। सिंह ने कहा, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि मलबे में कोई आम नागरिक नहीं फंसा है। हमने सुबह चार आम लोगों को बचाया। हमारे दो कर्मी घायल हो गए। बचाए गए सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

Exit mobile version