Home news कश्मीर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं बहाल

कश्मीर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं बहाल

कश्मीर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं गुरुवार को बहाल कर दी गईं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के करीब सात महीने बाद केन्द्र शासित प्रदेश में सोशल मीडिया पर से प्रतिबंध हटाने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया। यहां पिछले साल चार अगस्त से सभी मंचों पर इंटरनेट सेवाएं बंद थीं। इसके अगले दिन ही केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और

जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा की थी। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ घाटी में आज दोपहर से ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल कर दी गईं।’’ सोशल मीडिया साइटों और एप के इस्तेमाल पर से प्रतिबंध हटा दिया गया । हालांकि इंटरनेट की स्पीड पर सीमा कायम रहेगी और मोबाइल पर 2जी डेटा सेवाएं ही उपलब्ध होंगी।

Exit mobile version