Home news योगी सरकार के साधु- संतों को पेंशन देने पर अखिलेश ने कसा...

योगी सरकार के साधु- संतों को पेंशन देने पर अखिलेश ने कसा तंज…

योगी सरकार के लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश में साधु- संतों को लुभाने के लिए योगी सरकार के फैसले पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा है।

अखिलेश ने कहा कि हम चाहेंगे कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश के साधु-संतों को हर महीने 20 हजार रूपया पेंशन दें. हमने तो रामलीला के पात्रों को पेंशन देने की स्कीम शुरू की थी. ऐसे में वे राम और सीता को पेंशन दें और राम-सीता से बचे तो रावण को भी पेंशन दें।

बता दें कि योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा ऎलान करते हुए निराश्रित बुजुर्गों, निराश्रित महिलाओं व निराश्रित दिव्यांगों को हर महीने पांच सौ रुपये पेंशन देने की घोषणा की है। इस योजना में साधु-संतों का खास खयाल रखा जाएगा। इन लोगों को चिह्ननित करने के लिए 30 जनवरी तक प्रदेश में जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे।

Exit mobile version