Home news मध्यप्रदेश के 24 शहरों में पारा 43 डिग्री के पार हुआ, इन...

मध्यप्रदेश के 24 शहरों में पारा 43 डिग्री के पार हुआ, इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट

भोपाल। आपको बता दे मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। नौगांव 46 डिग्री के साथ देश का सबसे गर्म तीसरा शहर रहा तो राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन तापमान 43.3 डिग्री रिकॉर्ड होता नज़र आया।

इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र ने सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग समेत राजगढ़, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सीधी, उमरिया और छिंदवाड़ा जिले में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नौगांव समेत खजुराहों, सतना, ग्वालियर, खंडवा, दमोह, राजगढ़, खरगोन, गुना, सागर, उमरिया, जबलपुर, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, रायसेन, नरसिंहपुर, भोपाल और शाजापुर में तापमान 43.03 से 46.2 डिग्री तक रहा।

अभी राहत के कोई आसार नहीं

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज सूर्य ग्रहण बावजूद तपिश से राहत के आसार नहीं हैं। इसके अलावा उत्तर भारत और राजस्थान से आ रही सूखी। गर्म हवाओं के कारण प्रदेश में तापमान में लगातार उछाल आ रहा है, तो फिलहाल गर्मी से राहत के लिए कोई विक्षोभ या सिस्टम भी एक्टिव नहीं है। ऐसे में आने वाले दिनों में फिलहाल पारा और चढ़ने की आशंका मौसम केंद्र ने जताई है।

Exit mobile version