Home news गुजरात सरकार का आदिवासी किसानों को तोहफा

गुजरात सरकार का आदिवासी किसानों को तोहफा

गुजरात में किसानों के लिए सरकार ने विशेष कृषि विविधीकरण योजना की शुरुआत की है । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस योजना की विधिवत शुरुआत की है । योजना के तहत  2022-23 के के 14 जिलों के 1.23 लाख आदिवासी किसानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उर्वरक-बीज किट का वितरण शुरू किया गया।  योजना के तहत आदिवासी क्षेत्रों में 143 आश्रम विद्यालयों के निर्माण के लिए रु 83.96 करोड़ का प्रोत्साहन अनुदान भी जारी किया है । किसानों को समृद्ध बनाने के लिए भाजपा की केन्द्र और राज्यों में जहां जहां सरकारें हैं वे अलग अलग कदम उठा रही हैं । किसानों को खाद और उर्वरक के लिए केन्द्र सरकार हर साल 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधी के तौर पर किसानों के खाते में तीन किस्तों में डालती हैं । देश के करोड़ों किसानों को 30 मई को किसान सम्मान निधी की धनराशी भेजे जाने का ऐलान केन्द्रीय  कृषि मंत्री ने हाल ही में की है ।

 गुजरात सरकार का तोहफा
गुजरात सरकार का तोहफा
Exit mobile version