Home Motivation भारत की पहली महिला लड़ाकू एविएटर

भारत की पहली महिला लड़ाकू एविएटर

 

 

कैप्टन अभिलाषा बरार भारत की पहली महिला कम्बॉक्ट एविएटर बन गई हैं । अभिलाषा बरार ने लड़ाकू एविएटर की ट्रेनिंग पूरी कर ली है जिसके बाद उन्हें सेना के कम्बैक्ट अविशन कोर में तैनात किया गया है । कैप्टन अभिलाष बरार ने आर्मी एविएशन कॉर्प की अपनी ट्रेनिंग सफलता पुर्वक पूरी कर ली है जिसके बाद उन्हें सेना  एविएशन कॉर्प में तैनात किया गया है । 36 एविशन पायलटो के साथ सेना में अभिलाषा बरार अब सेना के एविशन कॉर्प का हिस्सा बन गई हैं । डायरेक्टर जनरल और कमांडेंट आर्मी एविशन ने उन्हें इस उपलब्धी के लिए मेडल से भी नवाजा है ।

मध्य प्रदेश के रींवा की रहने वाली अवनी चतुर्वेदी भी इस महीने भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट के तौर पर शामिल हो गई हैं उन्होंने अकेले ही MIG-21 BISON को उड़ा कर इतिहास रचा है । इस फाइटर प्लेन को उड़ाने वाले वे देश की पहली महिला पायलट हैं । भारतीय सेना के अविएशन कॉर्प सैनिकों को युद्ध क्षेत्र में पहुंचाने और लाने का चुनौती भरा काम करती है ।फ्रंट लाइन योद्धा के तौर पर नहीं तैनात किया जाता था लेकिन मोदी सरकार में महिलाओं को भी युद्धभूमी में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैनात करने का फैसला किया था ।  बीते सालों में सेना नौसेना और वायुसेना में जाने में महिलाओं ने खासी उत्सुकता दिखाई है । वहीं मोदी सरकार ने नेशनल डिफेंस अकादमी में भी महिलाओं की भर्ती का रास्ता खोल दिया है । इस साल पहली बार नेशनल डिफेंस अकादमी के लिए महिला अभ्यार्थियों को आमत्रित किया गया है ।

Exit mobile version