बीमारियों को दूर रखे नीम | Hindi Health Tips

1

नीम एक प्राचिन और बहुप्रसिद्ध औषधि है.. इसका इस्तेमाल सालों से वैद्य हकीम करते आ रहे हैं…नीम का इस्तेमाल बीमारी से लेकर किसी तरह के infection और सुंदरता के लिए किया जा सकता है| नीम खासतौर पर मधुमेह (Diabetes), वजन कम करने और Blood Circulation सही रखने में मदद करता है |

1.वजन कम करने में सहायक- नियमित नीम का जूस पीने से वजन कम किया जा सकता है
2. ब्लड शुगर कंट्रोल करे- रोजाना नीम के सेवन करने से इंसुलिन मेंटेन रहता है
3. कैंसर- नीम के सेवन से हम कैंसर जैसे घातक रोगों से बच सकते हैं
4. फंगस इंफेक्शन से बचाए- दाद-खुजली से बचने के लिए नीम का इस्तेमाल किया जा सकता है
5.स्किन केयर- नीम में मौजूद antibacterial properties चेहरे से दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है
6.ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाए- रोज़ाना नीम का जूस पीने से खून साफ होता है साथ ही शरीर में खून का संचार भी बढ़ता है
7.पेट की परेशानी भगाए- नीम का पानी पीने से पेट में हो रही जलन, गैस , या अल्सर जैसी परेशानियों से बचा जा सकता है…

तो ये थे नीम से जुड़ी हुई कुछ सेहतमंद जानकारी ..

#benefits_of_neem #infection #Neem_Tree #Diabetes #antibacterial_properties #Blood_Circulation #brbole #hindi_health_tips

source