Home सेहत AYURVEDA चेहरे को बेदाग बनाए नीम | Hindi Beauty Tips

चेहरे को बेदाग बनाए नीम | Hindi Beauty Tips

0

नीम सिर्फ बीमारियों के लिए ही नहीं ब्लकि आपके चेहरे को निखारने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है..नीम के इस्तेमाल से हम चिकन पॉक्स के दाग तक मिटा सकते हैं. साथ ही चेहरे पर हुई Pigmentation, pimples और skin infection को भी नीम की मदद से दूर कर सकते हैं.

1. दाग-धब्बे मिटाए- नीम का अर्क लगाने से त्‍वचा की खुजली, पिंगमेंटेशन और दाग-धब्‍बों से छुटकारा मिलता है।

2. पिंपल दूर करे – नीम के पेस्‍ट को स्किन पर लगाने से पिंपल ठीक हो जाता है।

3. स्किन इंफेक्शन से बचाए- नीम की छाल का लेप लगाने से किसी भी तरह के स्किन इंफेक्शन से बचा जा सकता है

4. स्किन क्लींजर- नीम एक असरदार स्‍किन क्‍लींजर माना जाता है।

5. स्किन रैशेश ठीक करे- स्किन रैशेश को नीम पेस्‍ट या नीम का तेल लगा कर ठीक किया जा सकता है

6. चेचक फायदेमंद- की पत्तियों को पानी में उबाल कर उस पानी से नहाने से चेचक या दूसरे स्किन डिजिज दूर होते हैं

7. बालों के लिए नीम का लेप बालो में लगाने से बाल स्वस्थ रहते हैं और कम झड़ते हैं।

source