आयुर्वेद में राईमुनिया के 5 सेहतभरे गुण | Hindi Health Tips

4

राइमुनिया (Lantana camara) रंग-बिरंगे फूलों वाली एक झाड़ीनुमा पेड़ है | ये अकसर खेतों या सड़कों के किनारे उग जाती है | लेकिन आयुर्वेद में इसे दर्द निवारक माना जाता है |

1. E.coli – राईमुनिया की टहनी E.coli जैसे infection से लड़ने में मददगार मानी गई है
2. जोड़ों का दर्द- जोड़ों में दर्द होने पर राईमुनिया का काढ़ा राहत दे सकता है
3. दांत दर्द- दांत दर्द में इसकी जड़ के काढ़े से गार्गल करने पर दर्द कम हो सकता है
4. घाव भरे- कटने, छिलने या घाव होने पर राइमुनिया के पत्ते का पेस्ट लगाने से घाव जल्दी ठीक हो सकते हैं
5. सर्दी – बुखार – राईमुनिया के पत्तों का अर्क बुखार कम करने में असरदार बताया गया है

ये थे साधारण से राईमुनिया के औषधिय गुण ..आयुर्वेद से जुड़ी और जानकारियों के लिए subscribe करें….

#Lantana_camara #infection #Toothache #e.coli #drbole #hindi_health_tips #

source