केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर, भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र पहुंचकर लोगों से की मुलाकात

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचे गृह मंत्री के स्वागत के लिए असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा अन्य नेताओ के साथ मौजूद थे। अमित शाह अपने दौरे के दौरान नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे और हिमंता बिस्वा सरमा सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दौरे की शुरूआत असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ मनकाचर में भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र पहुंचकर की।असम में भारत-बांग्लादेश सीमा की मनकाचर BOP का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था व ‘Comprehensive Integrated Border Management System’ की समीक्षा की। और कहा कि मोदी सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए हमारे सुरक्षा बलों को आधुनिक से आधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है।

‘राष्ट्रपति कलर अवार्ड’ से असम पुलिस को सम्मानित करेंगे- शाह 

10 मई को, केंद्रीय गृह मंत्री गुवाहाटी में पिछले 25 वर्षों में अपनी सेवा के लिए असम पुलिस को ‘राष्ट्रपति कलर अवार्ड’ से सम्मानित करेंगे। गृह मंत्री असम पुलिस की परेड का निरीक्षण करेंगे और असम पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों व जवानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद शाह मंगलवार शाम को नयी दिल्ली लौट जाएंगे। ‘राष्ट्रपति कलर अवार्ड’ भारत की किसी भी पुलिस इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। इसे ‘निशान’ के नाम से भी जाना जाता है, जो एक प्रतीक है। असम उग्रवाद का मुकाबला करने, अपराध को नियंत्रित करने, कानून और व्यवस्था बनाए रखने और राज्य में लोगों और संपत्तियों की सुरक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘राष्ट्रपति कलर अवार्ड’ अर्जित करने वाला देश का 10 वां राज्य है।