Home भक्ति धर्म Mystery of Indian History #BharatGatha जानिए भानगढ़ के भूतिया किले की रहस्यमयी कहानी!

#BharatGatha जानिए भानगढ़ के भूतिया किले की रहस्यमयी कहानी!

भानगढ़ के किले

भानगढ़ के किले को भूतिया किले के तौर पर भी जाना जाता है, और अगर किले के इतिहास पर नजर डालें तो ये कारकोतनगर के तौर पर मालव राज की राजधानी रही। किले में बहुत से प्राचीन हिन्दू मंदिर मौजूद हैं और कहा जाता है कि यहां के सबसे ऊंचे हिस्से पर रहने वाले सिद्ध बालक नाथ का स्थान है, साथ ही हवेली, छतरी, नर्तकियों और राजदरबार में भी नक्काशी बेहद सुंदर है। किले में सोमेश्वर, मंगला देवी और केशव मंदिर हैं। नगर की तरह बने इस किले का राजमहल कभी सात मंजिल का हुआ करता था।

ये है भानगढ़ किले के भूतिया बनने की कहानी

भानगढ़ किले के haunted होने के बारे में जो कहानियां हैं, उनमें एक बताती है
कि सिद्ध बाबा को राजा की बेटी से प्रेम हुआ
और इनकार करने पर बाबा ने किले को वीरान होने का श्राप दे दिया।
लेकिन अगर गौर से देखें
तो इस किले पर मुगलों ने हमला करके लगभग पूरे शहर का नरसंहार कर दिया था।

भानगढ़ किला राजस्थान के अलवर जिले की अरावली पर्वतमाला में सरिस्का अभ्यारण्य की सीमा पर स्थित है। इस किले के पास गोला गांव बसा हुआ है। भानगढ़ का किला ढलान वाले इलाके में पहाड़ियों के तल पर स्थित है, जो देखने में बेहद भयानक दिखता है। इस किले की बनावट से ज्यादा इसके भूतिया किस्सों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहता है। भानगढ़ किले में राजा के महल के खंडहर पहाड़ियों की निचली ढलान पर स्थित हैं। इस किले का तालाब वाला क्षेत्र पेड़ों से घिरा हुआ है और महल के परिसर के भीतर एक प्राकृतिक जलधारा तालाब में गिरती है।

आपको बता दें कि किले के परिसर में भूतिया अनुभवों और घटनाओं के डर की वजह से अब गाँव इस किले से बहुत दूर हो गए हैं। हर कोई इस किले को भूतिया बताता है
और अकेला इस किले में जाने से डरता है।
हर किसी को बस यही डर रहता है
कि भानगढ़ किले के भीतर क्या है।

https://www.youtube.com/watch?v=CInd0u7E0DA&list=PLWudyHO89X0HORRmAwq0-L2w1vZ8cDb2s&index=3

 

बता दें कि भानगढ़ किले के भूतिया किस्सों की वजह से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण या एएसआई ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को रात में किले में प्रवेश करने से मना किया है। यह किला अब पूरी तरह से ख़राब हो चुका है
और इसको देखने के बाद हर किसी के मन में बस भयानक और नकारात्मक विचार ही आते हैं।
बहुत से पर्यटकों ने इस किले में अपसामान्य घटनाओं की पुष्टि की है।

Exit mobile version