17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment देखें फिल्म “गुलाबो सिताबों” में अमिताभ बच्चन के नए लुक को ,...

देखें फिल्म “गुलाबो सिताबों” में अमिताभ बच्चन के नए लुक को , लम्बी दाढ़ी और मोटे चश्में में

8

बॉलीवुड के खलनायक अमिताभ बच्चन शूटिंग की वजह से काफी व्यस्त चल रहे है क्योंकि वह इस टाईम एक नहीं बल्कि दो फिल्मों की शूटिंग में लगे है पहली “ब्रह्मास्त्र” और दूसरी “गुलाबो सिताबों यह दोनों अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवी है।

फिल्म “गुलाबो सिताबों में अमिताभ आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएगें गुलाबों सिताबों का फस्ट लुक जारी हो गया है फिल्म समीक्षक तरुण आदर्श ने ट्विटर पर अमिताभ का फस्ट लुक शेयर किया है जिसमें अमिताभ को पहचान पाना मुश्किल होगा फोटो में अमिताभ लंबी दाढ़ी, मोटा चश्मा, और भारी नाक के साथ लाइट ब्लू का कुर्ता पहने नजर आ रहे है। अमिताभ की यह दोनों फिल्में सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाने वाली है।

 इस फिल्म को सूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे है और यह फिल्म 24 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।