सपा सुप्रीमो अखिलेश ने बीजेपी को घेरा

0

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। चाहे रोजगार का मामला हो, किसानों का हो या फिर विकास का हर जगह अखिलेश को बीजेपी सरकार के कामों में खोंट ही नजर आता है। कभी अखिलेश बीजेपी  पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते है तो कभी किसानों को बीच में खीच लेते है। इतना ही नहीं अखिलेश का तो ये भी कहना है कि बीजेपी ने अपने कोई भी चुनावी वादे आज तक पूरे किए ही नहीं यानि वजह कोई भी हो मकसद बीजेपी पर आरोप ही मढ़ना होता है। अगर बात करे रोजगार की तो अखिलेश का कहना है कि बीजेपी सरकार को युवाओं की कोई भी फिक्र नहीं है। बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलने से पहले अखिलेश यादव को खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए। हमारी सरकार में किसी भी मंत्री के ऊपर कोई भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है। सरकार के मंत्री का एक भी घर वाला या कोई भी रिश्तेदार आपको सरकारी गाड़ी में नहीं मिलेगा, और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करता हुआ नहीं दिखेगा। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा जीवन गरीबों के कल्याण के लिए है और राज्य सरकार गरीबों के कल्याण पर विशेष ध्यान दे रही है।