परिवार संग 2 मार्च तक जेल में रहेंगे सपा सांसद आजम खान

0

समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिम और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को कोर्ट ने 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया गया है। रामपुर के एडीजी 6 अदालत में आज आजम खान अपने परिवार के साथ पेश होने पहुंचे थे। फिलहाल, आजम खान अपने परिवार के साथ कोर्ट परिसर में ही हैं।

पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने पर भी आजम खान हाजिर नहीं हो रहे थे। गैर हाजिरी के चलते कई बार कोर्ट ने आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातमा के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किया था। अब तक सपा सांसद आजम खान पर 88 मुकदमें भी दर्ज हैं।

दरअसल, आज आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम के दो -दो डिग्री केस पर सुनवाई चल रही थीय़ इस मामले में कोर्ट ने कई बार आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातमा और बेटे अब्दुल्लाह को हाजिर होने का आदेश दिया, लेकिन तीनों हाजिर नहीं हुए। इस मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया। आज तीनों कोर्ट पहुंचे और जमानत अर्जी दाखिल की। जमानत अर्जी पर सुनवाई टालते हुए कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया।