सऊदी ने यमन विद्रोहियों की ओर से दागी गई मिसाइल को बीच में ही रोका : गठबंधन

0

सऊदी अरब के शहरों को निशाना बनाकर यमन विद्रोहियों की ओर से दागी गई मिसाइल को बीच में ही रोककर नष्ट कर दिया गया। सऊदी प्रेस एजेंसी ने रियाद नीत सैन्य गठबंधन की ओर से जारी बयान में बृहस्पतिवार को बताया कि ईरान से जुड़े हुती विद्रोही समूह ने मिसाइलें दागी। गठबंधन के प्रवक्ता तुर्की अल-मलिकी ने बताया, ‘‘ मिसाइलों के जरिये चरणबद्ध तरीके से शहरों और नागरिकों को निशाना बनाया गया,

जो कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है।’’ उन्होंने कहा कि राजधानी सना हुती मिलिशिया का गढ़ बन गयी है और यहां से अक्सर सऊदी अरब को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी जाती हैं। सऊदी अरब ईरान पर हुती विद्रोहियों पर आधुनिक हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाता है। तेहरान इन आरोपों का खंडन करता है।