दिल्ली में महिला डॉक्टर से बदसलूकी, कोरोना को मात दे लौटी तो पड़ोसी ने घर में किया बंद

0

मानव सेवा में लगे जिन डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है, उनके साथ आम लोगों द्वारा किए जाने वाला भेदभाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। हो यह रहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों के इलाज में जुटे डॉक्टरों के प्रति कभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी तो कभी पड़ोसी अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला वसंतकुंज दक्षिण थानाक्षेत्र में सामने आया, जहां कोरोना को मात दे डॉक्टर जब घर लौटीं तो पड़ोसियों ने बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद बाहर से ताला लगाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तबतक पीड़ित ने पुलिस को फोन कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज के डी-6 में रहने वाली डॉक्टर अरुणा आसफ अली अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं।