Home news सीरिया मामले में एर्दोआन, पुतिन से मुलाकात करना चाहते हैं मर्केल और...

सीरिया मामले में एर्दोआन, पुतिन से मुलाकात करना चाहते हैं मर्केल और मैक्रों : बर्लिन

0

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा है कि वह सीरिया में संकट को खत्म करने के लिए बातचीत के वास्ते उनसे और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन से मुलाकात करना चाहते हैं। मर्केल के दफ्तर ने कहा कि मर्केल और मैक्रों ने पुतिन के साथ फोन पर हुई बातचीत में सीरिया के इदलिब के निवासियों के हालात पर चिंता व्यक्त की। उत्तर-पश्चिम इदलिब में लगभग एक महीने से तुर्की समर्थित विद्रोहियों के खिलाफ रूस समर्थित सीरियाई बलों की

आक्रामक कार्रवाई में करीब 10 लाख नागरिक प्रभावित हुए हैं। चांसलर के दफ्तर ने कहा, ‘‘यूरोपियन यूनियन के दोनों नेताओं ने संकट का राजनीतिक हल निकालने के लिए राष्ट्रपति पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की।’’ बयान में कहा गया है कि मर्केल और मैक्रों ने तुरंत लड़ाई रोकने और जरूरतमंद लोगों तक निर्बाध मानवीय आपूर्ति की मांग की। पिछले नौ सालों में कई लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है जबकि 380,000 से अधिक लोग मारे गए।