महाराष्ट्र भाजपा नेताओं को जल समझौते पर हस्ताक्षर के लिए गुजरात सरकार से अपील करनी चाहिए: पाटिल

0

महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने राज्य के भाजपा नेताओं से कहा है कि वे गुजरात सरकार से अंतरराज्यीय जल बंटवारा परियोजनाओं के लिए समझौते पर हस्ताक्षर की अपील करें। राज्य के सिंचाई मंत्री ने शनिवार को यहां विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि इससे मराठवाड़ा क्षेत्र को भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सूखा पीड़ित क्षेत्र में जल समस्या सुलझाने को प्राथमिकता दी है।

महाराष्ट्र के वार्षिक बजट में मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान नहीं करने को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा आलोचना किए जाने संबंधी सवाल पूछने पर पाटिल ने कहा, ‘‘30 परियोजनाओं की योजना बनाई गई है और मराठवाड़ा की ओर जल लाने के लिए 11 परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है। आगामी समय में सात और ऐसी ही परियोजनाएं शुरू होंगी।’’ पाटिल ने कहा, ‘‘यदि भाजपा नेताओं को लगता है कि मराठवाड़ा के लिए परियोजनाएं महत्वपूर्ण हैं,

तो उन्हें हमारी तरफ उंगली उठाने के बजाए गुजरात नेताओं पर अंतरराज्यीय समझौते पर हस्ताक्षर को लेकर दबाव बनाना चाहिए, इससे सूखा पीड़ित मराठवाड़ा क्षेत्र को भी लाभ होगा।’’ उन्होंने कहा कि दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने मराठवाड़ा में जलसंकट की समस्या को प्राथमिकता दी है। मंत्री ने कहा, ‘‘हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि मराठवाड़ा का जल किसी अन्य क्षेत्र में न जाए बल्कि हम मराठवाड़ा में जल लाने की योजना बना रहे हैं।’’