कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग ने एनएसई, सेबी के खिलाफ अपील वापस ली

0

संकट में फंसी कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग ने प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) में एनएसई और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के खिलाफ दायर अपनी दोनों अपील वापस ले ली।इन दोनों निकायों ने पिछले साल कार्वी के खिलाफ अंतरिम आदेश जारी किए गए थे जिनके खिलाफ कार्वी ने सैट में चुनौती दी थी।

पिछले साल नवंबर में यह तथ्य सामने आया था कि कार्वी ने ग्राहकों की ओर से उसके पास रखे गए 1,000 करोड़ रुपये के शेयर बिना निवेशकों की मंजूरी के गिरवी रख दिए हैं। इस खुलासे के बाद सेबी ने हैदराबाद की इस ब्रोकिंग कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया।

वहीं एनएसई ने भी उसकी सदस्यता स्थगित कर दी थी। कार्वी ने इन आदेशों के खिलाफ अपील की थी। सैट ने मंगलवार को पारित आदेश में कहा कि कार्वी ने एनएसई और सेबी के खिलाफ अपील वापस ले रही है ऐसे में दोनों अपीलों को खारिज किया जाता है।