जम्मू-कश्मीर: बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी घेरे गए

0

 जम्मू-कश्मीर में इन दिनों मुठभेड़ की खबरें आए दिन आती रहती है। बुधवारल की सुबह बारामुला के बिन्नर गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यहां 3 तीन आतंकी छिपे हुए हैं। बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों को इस जगह आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिला तो सेना ने फौरन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

इस साल सुरक्षा बलों ने घाटी में इन 22 दिनों में करीब अल-बदर के टाप कमांडर जीनत उल इस्लाम समेत 11 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। सुरक्षाबलों ने दक्षिणी कश्मीर के क्षेत्र में 8 और मध्य कश्मीर में 3 आतंकी ढेर किए गए हैं। पुलवामा में 3 जनवरी को सेना ने हिजबुल के तीन आतंकी मार गिराए है। 13 जनवरी को पुलवामा में अल बदर के टॉप कमांडर जीनत उल इस्लाम समेत दो आतंकी मारे गए। 21 जनवरी को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ के हापतनार इलाके में अल-बदर के तीन आतंकी और 22 जनवरी को शोपियां में हिजबुल के तीन आतंकी मारे गए।