दीये जलाने के बजाए यूपी भाजपा की महिला नेता चलाई गोली, अब बोलीं- गलती हो गई

0

  : कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश एकजुट है, लेकिन कुछ लोग मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मार्च को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक या मोम बत्ती जलाने की अपील की थी, ताकि इस लड़ाई में देश की एकजुटता प्रदर्शित की जा सके। इस दौरान भाजपा के दो नेताओं की शर्मनाक करतूत सामने आई है।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भाजपा की महिला नेता मंजू तिवारी ने हवाई फायर किया। यही नहीं, उन्होंने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। हालांकि अब गलती पकड़ में आने के बाद माफी मांग रही हैं। नीचे देखिए वीडियो -अब कह रहीं,

जिंदगी भर तमंचे को हाथ नहीं लगाऊंगीट मंजू तिवारी ने रविवार रात 9 बजे के लगभग अपने पति की लायसेंसी बंदूक से हवाई फायर किया। जानकारी के मुताबिक, दीप जलाने के बाद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने कोरोना वायरस को भगाने के लिए रिवाल्वर से हवाई फायर किया।