Harbhajan Singh ने कहा, मैं स्वार्थी नहीं जो इस समय क्रिकेट और IPL के बारे में सोचूं

0

कोरोना वायरस की वजह से इस समय भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। इस वजह से क्रिकेट समेत सभी खेल इवेंट्स बंद है। क्रिकेटर Harbhajan Singh ने कहा कि देश जब कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है तो मैं इतना स्वार्थी नहीं हूं कि इस क्रिकेट और IPL के बारे में नहीं सोचूं। इस समय हमारी प्राथमिकता एकजुट होकर देश के लिए कुछ सकारात्मक काम करने की होना चाहिए। Harbhajan Singh ने कहा, पिछले 15 दिनों से क्रिकेट मेरे दिमाग में आया भी नहीं है। देश के सामने क्रिकेट छोटी चीज है।

मैं स्वार्थी नहीं हूं जो महामारी के इस समय में क्रिकेट और IPL 2020 के बारे में सोचूं। इस समय हमारी प्राथमिकता स्वस्थ और फिट भारत होना चाहिए। यदि भारत स्वस्थ और फिट रहा तो खेल इवेंट होंगे। क्रिकेट तो अभी मेरे विचारों में भी नहीं है। अभी तो हमारा ध्यान भारत को वापस अपने पैरों पर खड़ा करने पर होना चाहिए। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ICC ने इस पूर्व

भारतीय क्रिकेटर को किया सलाम यह भी पढ़ें भज्जी ने उन दिहाड़ी मजूदरों को लेकर चिंता जताई जिन्हें अपने शहरों को लौटने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उनका मानना है कि सरकार को लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले दूसरे शहरों और राज्यों में काम कर रहे इन मजूदरों के बारे में सोचना चाहिए था। इन मजूदरों को इस तरह यात्रा करने से रोककर उनकी व्यवस्था करना चाहिए क्योंकि इससे तो इस संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा हो जाएगा। स्थितियां इतनी