भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो द्वारा दर्ज मामले के बाद सरकारी अधिकारी निलंबित

0

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश के हस्तशिलप (बिक्रय एवं निर्यात) निगम के प्रबंध निदेशक जसविंदर सिह दुआ को निलंबित करने का आदेश दिया है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पिछले साल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दुआ के खिलाफ मामला दर्ज किया था । अधिकारी ने सामान्य प्रशासन विभाग के एक आदेश का हवाला देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर के हस्तशिल्प निदेशक मसरत उल इस्लाम अब अगले आदेश तक अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन के अलावा हस्तशिल्प (बिक्री और निर्यात) निगम के प्रबंध निदेशक का पद भार संभालेंगे।

आदेश में कहा गया है, ‘‘जम्मू कश्मीर सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1956 के नियम 31 के संदर्भ में, जांच को लंबित करते हुए जसविंदर सिंह दुआ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’ इसमें यह भी कहा गया है कि निलंबन की अवधि में दुआ जम्मू के संभागीय आयुक्त के कार्यालय के साथ अटैच किया गया है। पिछले साल 10 अक्टूबर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दुआ एवं दो अन्य -एसआईसीओपी के पूर्व प्रबंध निदेशक ए के खुल्लर तथा पूर्व महाप्रबंधक बी एस दुआ – के खिलाफ मामला दर्ज किया था।