सिंगापुर में कोरोना वायरस के चार और मामले सामने आए

0

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोना वायरस के चार और मामलों की पुष्टि की। पीड़ितों में एक जापानी नागरिक तथा म्यांमा और फिलीपीन के दो घरेलू सहायक शामिल हैं। संक्रमण के मरीज साइंस पार्क हब में विजलर्न टेक्नोलॉजीज के एक क्लस्टर से हैं।

चैनल न्यूज एशिया ने खबर दी है कि चौथा पीड़ित 54 साल का जापानी नागरिक है। वह कामकाजी पास पर सिंगापुर आ हुए हैं। हालांकि वह हाल फिलहाल में चीन नहीं गए थे। सिंगापुर में कोरोना वायरस के कुल 106 मामले हो गए हैं जिसमें से 74 मरीज ठीक हो गए हैं।