सूडान के पूर्व राष्ट्रपति अल बशीर को अंतरराष्ट्रीय अदालत को सौंपा जाएगा : सूडानी अधिकारी

0

सूडान के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि देश की अंतरिम सरकार और विद्रोही समूह पूर्व राष्ट्रपति उमर-अल-बशीर को दाफूर में हुए नसंहार सहित युद्ध अपराधों के आरोपों की सुनवाई के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीसी) को सौंपने को सहमत हो गए हैं। पिछले साल देश में बड़े पैमान पर हो रहे प्रदर्शनों के बीच सेना ने बशीर का तख्ता पलट दिया था। दारफूर संघर्ष से संबंधित मानवता के खिलाफ अपराधों और नरसंहार के आरोपों को लेकर आईसीसी को उनकी तलाश है।

अप्रैल में सत्ता से बेदखल करने के बाद से बशीर भ्रष्टाचार और प्रदर्शकारियों की हत्या के आरोप में सूडान की राजधानी खार्तूम की जेल में हैं। संप्रभु परिषद के सदस्य और एक सरकारी वार्ताकार हसन अल तैशी ने बताया कि परिषद दारफूर में विद्रोही समूहों के साथ इस बात पर सहमति बन गई है कि आईसीसी द्वारा वांछित लोगों को उसे सौंप दिया जाए, ताकि वे हेग में मुकदमें का सामना करें। हालांकि, उन्होंने बशीर के नाम का उल्लेख नहीं किया।