एफएएफटी ने पाकिस्तान से आतंकवाद को वित्तीय मदद के खिलाफ कानून कड़े करने को कहा

0

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान से धनशोधन और आतंकवाद को आर्थिक मदद मुहैया कराने में शामिल लोगों के खिलाफ कानून कड़े करने के लिये कहा है। मंगलवार को मीडिया में आईं खबरों में यह बात कही गई है। एफएटीएफ आंतकवाद को आर्थिक सहायता मुहैया करने के मामलों पर निगाह रखता है। संस्था का सह-समूह अंतरराष्ट्रीय सहयोग समीक्षा समूह (आईसीआरजी) पेरिस में चल रही अपनी बैठक में पाकिस्तान के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर रहा है। बैठक 21 फरवरी तक चलेगी।

समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, ”एफएटीएफ ने आतंकवाद के वित्तपोषण पर अंकुश लगाने के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त किया है और उससे मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक के वित्तपोषण में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिये कानून कड़े करने के लिये कहा है।” गौरतलब है कि पेरिस में सप्ताह भर चलने वाली एफएटीएफ की अहम बैठक में तय होगा कि पाकिस्तान संस्था की ‘ग्रे सूची’ में बना रहेगा या उसे ‘काली सूची’ में डाल जाएगा या वह इन सूचियों से बाहर हो जाएगा।