पोस्को एक्ट की चर्चा के दौरान स्मृति ईरानी हुई नारा़ज,जानें क्या है पूरा मामला

1

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के राज्यसभा में यौन अपराधों के चलते बच्चों के संरक्षण संशोधन बिल पेश करने पर बुधवार को पोक्सो संसोधन बिल पारित कर दिया गया। बिल पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद हरनाम सिंह की बातों से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नाराज हो गईं।
बता दें कि सांसद बिल पर बहस के दौरान हरनाम सिंह ने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बढ़ते यौन अपराधों के लिए टीवी और सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया और विज्ञापनों और फिल्मी गानों की सामग्री पर चिंता व्यक्त की।
इस बात से वहां मौजूद महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी नाराज हो गईं और उन्होंने तुरंत खड़े होकर उन्हें इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर टोकते हुए कहा कि ‘‘यादव जी उम्र में मुझसे बड़े हैं, लेकिन यहां बहुत सारी महिला सांसद बैठी हैं और इस चर्चा को पूरा देश देख रहा है’’।
आपको बता दें कि इस नए कानून के तहत बच्चों के खिलाफ यौन अपराध के मामलों में मृत्यु दंड का प्रावधान भी जोड़ा गया है।