नरम वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों ने की कारोबार की सतर्क शुरुआत

0

वैश्विक बाजारों के नरम संकेतों तथा विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों ने सतर्क शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 64.26 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 41,258.74 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 8.90 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की नरमी के साथ 12,117 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी गिरावट में चल रही थीं।

हालांकि इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, एसबीआई, टीसीएस और एक्सिस बैंक तीन प्रतिशत तक की तेजी में चल रही थीं। बुधवार को सेंसेक्स में 428.62 अंक यानी 1.05 प्रतिशत तथा निफ्टी में 133.40 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की तेजी रही थी। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) 190.66 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 590.12 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.16 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।