दिल्ली चुनाव: राजेंद्र पाल गौतम सहित आप के कई मंत्री भारी मतों के अंतर से जीते

2

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जीत गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सीमापुरी सीट पर 56,108 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस तरह, भारी मतों के अंतर से जीत हासिल करने के मामले में वह मंत्रिमंडल के अन्य सहकर्मियों में सबसे आगे रहे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नयी दिल्ली सीट पर 21,667 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं,

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट पर 3,207 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन बल्लीमरान में 36,172 से अधिक वोटों के अंतर से जीते। श्रम मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर सीट पर 33,062 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने शकरपुर सीट पर 7,592 वोटों के अंतर से जबकि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नजफगढ़ सीट से विजयी घोषित हुए।