बैजल ने दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया

1

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बृहस्पतिवार को दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वहां स्थिति का जायजा लिया। बैजल ने सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली की अमन कमेटियों के साथ भी बैठक की। दिल्ली पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में बुधवार तक 531 प्राथमिकियां दर्ज कीं और 1647 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है।

इस हिंसा में 42 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि शस्त्र अधिनियिम के तहत 47 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि दंगा प्रभावित इलाकों में हालात नियंत्रण में हैं। दंगा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बनी हुई है। वे नियमित रूप से फ्लैग मार्च कर रहे हैं, ताकि शांति बनी रहे