रानी पद्मावत के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएगी कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी की कहानी

0

फिल्मी जगत में ऐतिहासिक कहानी को पर्दे पर उतारना आसान कोई बात नहीं। इससे पहले रजीया सुल्तान और पद्मावत जैसी रानीयों की कहानी सामने आ चुकी है। अब कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी। रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स कोटा रानी के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। 14वीं सदी की रानी के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद खूबसूरत थीं और एक महान प्रशासक व सैन्य रणनीतिकार भी थीं।

निर्माता मधु मंटेना ने कहा, “यह बहुत हैरानी की बात है कि भारतीय के रूप में हम कोटा रानी जैसी शख्सियत के बारे में पर्याप्त रूप से नहीं जानते या बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। क्लियोपेट्रा से उनकी तुलना करना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी और आज हम जो कुछ देख रहे हैं वे बहुत कुछ सीधे तौर पर कोटा रानी की कहानी से संबंधित है”। आईएएनएस से मधु ने कहा, “उनका जीवन बेहद नाटकीय था और वह शायद सबसे सक्षम महिला शासक थीं, जिन्हें भारत ने पैदा किया। उनके बारे में नहीं जानना शर्म की बात होगी”।