नेलॉंग वैली में ITBP ने डोली यात्रा में भागीदारी निभाई

0

नेलॉंग वैली में ITBP ने डोली यात्रा में भागीदारी निभाई

नेलॉंग वैली में ITBP ने डोली यात्रा में भागीदारी निभाई – उत्तराखंड में चीन सीमा से सटी नेलॉंग वैली में ITBP के जवानों ने डोली यात्रा के लिए आए हुए 270 यात्रियों को भोजन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाईं।नेलॉंग वैली 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है,
जहां सुरक्षा के लिहाज से ITBP सभी इंतजाम देखता है।
यहां के पूर्व स्थानिय लोगों को भी जलसे या महोत्सव के दौरान ही आने की अनुमति दी जाती है।

द्रीय खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू बृहस्पतिवार को नेलांग वैली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे।
उन्होंने अग्रिम पोस्टों पर तैनात आईटीबीपी के हिमवीरों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।


केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रिजिजू बृहस्पतिवार को हेलीकॉप्टर से नेलांग पहुंचे। यहां उन्होंने समुद्र सतह से साढ़े बारह हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित अग्रिम पोस्ट नेलांग और नागा में तैनात हिमवीरों से मुलाकात की। उन्होंने उच्च हिमालयी क्षेत्र में कठिन परिस्थितियों के बावजूद पूरी मुस्तैदी के साथ सीमाओं की रक्षा कर रहे
हिमवीरों के हौसले की सराहना की। उन्होंने हिमवीरों से बात कर उनकी समस्याएं जानीं
और समाधान का भरोसा दिलाया।


किरेन रिजिजू बृहस्पतिवार रात को अग्रिम पोस्ट पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। उनके साथ आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल, एडीजी एमएस रावत आदि आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री को अपने बीच पाकर हिमवीर खुश नजर आए।
बता दें कि जिले से लगी चीन सीमा स्थित अग्रिम पोस्टों पर आईटीबीपी 12वीं वाहिनी मातली
और 35वीं वाहिनी महिडांडा के हिमवीर तैनात हैं।
शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री नेलांग वैली से टिहरी जाएंगे।