MP में महिलाओं ने कहा, वोट मांगने आए तो चप्पलों से होगा स्वागत

3

चुनावी बिगुल बजते ही सभी पार्टियो के नेता भी जनता को लुभाने के लिए घर- घर जाकर वोट मागँने पहुंचने लगते है, जिससे वह क्षेत्र की जनता को लुभाकर वोट हासिल कर सके, लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश के नीमच से एक ऎसी बात सामने आई है, जिसे सुनकर आप चौक जाएगें। MP में महिलाओं ने कहा, वोट मांगने आए तो चप्पलों से होगा स्वागतबता दे कि मध्यप्रदेश में भी जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है इसी बीच मध्यप्रदेश के नीमच में बघाना क्षेत्र की 7 अवैध कालोनियों में नेताओं की एंट्री पर प्रतिबंध लग गया है। यहां के मतदाताओं ने अपने घर के आगे काले झंड़े लगा रखे है साथ ही बैनर और पोस्ट भी लगा दिए है कि जिन पर साफ लिखा है कि जब तक कालोनी वैध नहीं होती तब तक यहां वोट मांगने कोई नेता ना आए बड़ी बात तो यह भी है कि यहां कि महिलाएं नेताओे को खुली चुनौती दे रही हैं कि यदि वोट मांगने आए तो चप्पल से स्वागत होगा। मध्यप्रदेश नीमच के बघाना क्षेत्र में 7 कालोनियों के लोगों ने अपने घरों के आगे काले झंड़े लगाए हैं और बैनर पोस्ट पर साफ-साफ लिखा है कि नेताओं का मोहल्ले में आना मना है। वो वोट ना मांगने। महिलाओं के आक्रोश की बड़ी वजह यह है कि इन कालोनियों में अभी तक सड़क, नल-पानी, और नालियों की सुविधा नहीं की गई है।MP में महिलाओं ने कहा, वोट मांगने आए तो चप्पलों से होगा स्वागतकालोनी निवासियों का कहना है कि हर बार नेता यहां आते हैं और झूठ बोल-बोल कर वोट ले जाते हैं लेकिन इस बार सभी कालोनी वासियों ने तय कर लिया है कि किसी भी नेता को वोट नहीं देंगे। लोगों का कहना है कि उनकी सात कालोनियों को अवैध घोषित कर रखा है जिस वजह से उन्हें लोन, एडमिशन, राशन कार्ड शौचालय आदि की सुविधा लेनी हो तो उन्हें अवैध रहवासी बता कर मना कर दिया जाता है। इन कालोनियों में शौचालय भी इसलिए नहीं बन पाए क्योंकि शौचालय के आवेदन देने पर अवैध कालोनी का हवाला देकर इन्हें यह सुविधा भी नहीं मिलती। वही सरकार की ओर से जो शौचालय बने है वो एक किलोमीटर दूर हैं।