भज्जी ने कोहली और सचिन को लेकर कही बड़ी बात

0

विराट कोहली ने हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के साथ सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। महज 205 पारियों में ही विराट ने यह कारनामा कर दिखाया है। आंकड़ों के हिसाब से उन्होंने क्रिकेट के भगवान को भी पीछे छोड़ दिया है। लेकिन वही हरभजन सिंह की सोच लोगों से अलग है।भज्जी ने कोहली और सचिन को लेकर कही बड़ी बातदरअसल हरभजन सिंह ने विराट कोहली को इस बड़े रिकार्ड के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनको मेरा सलाम है। इसके साथ ही उन्होंने विराट की खुले दिल से जमकर तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विराट ने भले ही सचिन का रिकार्ड तोड़ दिया हो लेकिन उनके लिए देश के लोगों में सम्मान वही रहेगा। हरभजन ने विराट की तारीफ करते हुए काह कि, कोहली मैदान पर एक उम्मीद के साथ उतरते हैं। वह शानदार बल्लेबाज हैं। वह रन मशीन हैं। विराट कोहली होना आसान नहीं है। वह अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। सचिनसाथ ही हरभजन ने कहा कि वह बड़े- बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। कहा कि मैं ये कह सकता हूं कि बीते कुछ सालों में मैंने जितने भी बल्लेबाज देखें हैं , उसमें कोहली नंबर एक हैं। हालांकि हरभजन सिंह ने ये भी कहा कि मैं कई महान बल्लेबाजों के साथ खेला हूं, अगर कोहली उनका रिकॉर्ड तोड़ भी दें तो भी पाजी (सचिन तेंदुलकर) के लिए सम्मान वही रहेगा। सचिन पाजी सबसे ऊपर बने रहेंगे।

हरभजन सिंह ने कहा कि विराट ने जो भी हासिल किया है, मैं हमेशा से उसका सम्मान करता हूं। टीम में आने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। वह कुछ खास कर रहे हैं और युवाओं के लिए सही प्रेरणास्त्रोत हैं। हरभजन सिंह ने विराट कोहली के समर्पण की भी खूब तारीफ की।