राहुल गांधी के खिलाफ संसद में प्रस्ताव

0

 

कांग्रेस के 4 बार से सांसद राहुल गांधी बार बार संसदिय मर्यादा को तोड़ते रहे हैं । एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए उन्होंने संसदिय मर्यादा का उलंघन किया है । राहुल गांधी ने 11 जनवरी को संसद में न सिर्फ तीन बिलों का विरोध किया बल्कि किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली की सीमाओं पर मृत किसानों के लिए बगैर लोकसभा में कांग्रेसी सांसदों को खड़े हो कर दो मिनट का मौन धारण करने को कहा और किया । अब बीजेपी सांसद पीपी चौधरी, राकेश सिंह और संजय जायसवाल ने लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी और कांग्रेस सांसदों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव देते हुए नाराजगी व्यक्त की है । राहुल गांधी इससे पहले संसद में प्रधानमंत्री को गले लगाने पहुंच गए थे जिससे नाराज होकर तबकी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी को सदन की मर्यादा का उलंघन करने पर जमकर सुनाया था।