सत्ता में आए तो सरकारी कैंपस में बैन होंगी RSS शाखा- कांग्रेस

1

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के करीब आते ही प्रदेश में सभी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं। इस बीच कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। वही कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में एक ऎँसी बात कह है, जिससे राजनीतिक माहौल गरमरा गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर वह सत्ता में आती है तो सरकारी कार्यालयों और परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की शाखा नहीं लगने देगी।सत्ता में आए तो सरकारी कैंपस में बैन होंगी RSS शाखा- कांग्रेसबता दें कि, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यह दावा कर रही है कि वह सभी राज्यों में जीत दर्ज करेगी। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा था कि राजस्थान में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता अब जान चुकी है कि उनके साथ सिर्फ जुमलों का खेल खेला जा रहा है, अब वह वोट सिर्फ काम पर देगी।सत्ता में आए तो सरकारी कैंपस में बैन होंगी RSS शाखा- कांग्रेसपायलट ने कहा कि राजस्थान या अन्य राज्यों में जनता प्रधानमंत्री के भाषण पर नहीं सरकार के काम पर वोट देगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी को राष्ट्रीय स्तर पर अगर कोई पार्टी टक्कर देने का दम रखती है तो वह सिर्फ कांग्रेस है, लेकिन जिस राज्य में जो पार्टी भाजपा को हरा सकती है उनके साथ मिलकर हम काम करेंगे। घोषणापत्र में कांग्रेस ने हिंदुओं को लुभाने के लिए कई योजनाओं की बात कही है। कांग्रेस ने कहा है कि, भगवान राम, नर्मदा, गौवंश और गौमूत्र के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी।