मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला

3

शनिवार को मध्यप्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में चुनाव की तारीख नजदीक आने से भाजपा में जहां उत्साह है, वहीं कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों की जमानतें जब्त होने की चिंता सता रही है। इसके अलावा कहा कि कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति के कारण जनता ने मध्य प्रदेश में 15 वर्ष पहले उसे सत्ता से बाहर कर दिया था।मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमलासाथ ही पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मैडम, रिमोट कंट्रोल से सरकार नहीं चलती। साथ ही कहा कि मैडम की सरकार के दौरान बैंकों के खजाने अमीरों के लिए खाली कर दिए गए थे लेकिन हमने जरूरतमंद युवकों के लिए बैंकों के दरवाजे खोले हैं।मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमलाइसके अलावा पीएम ने राज बब्बर की टिप्पणी पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, जब किसी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं होता तो वह किसी और की मां का अपमान करने लगता है। कहा कि कांग्रेस में नरेन्द्र मोदी से लडऩे लायक ताकत नहीं है, क्या मोदी की मां का अपमान करने से उनकी जमानतें बची रहेगीं। साथ ही कहा कि जिस मां को राजनीति का ‘र’ तक नहीं पता उसे बीच में क्यों घसीटा जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता मोदी पर हमला कर पाने में नाकाम रहते हैं तो अब मां को गाली देने पर उतर आए हैं। साथ ही कहा कि कांग्रेस के खेमे में अब जमानत बचाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस के लोगों को अब सरकार बनाने की नहीं बल्कि जमानत बचाने की चिंता सता रही है।