गढ़मुक्तेश्वर मेले में पहुंचे सीएम योगी, माँ गंगा की उतारी आरती

1

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गढ़ मुक्तेश्वर मेले में पहुंचे, जहाँ उन्होने माँ गंगा आरती की। साथ ही योगी पश्चिमी यूपी के प्रमुख धार्मिक स्थल गढ़ मुक्तेश्वर मेले में शामिल होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं।Image result for गढ़मुक्तेश्वर मेले में पहुंचे सीएम योगी,मुख्यमंत्री गुरुवार को सुबह 11 बजे लखनऊ से गढ़ मुक्तेश्वर के लिए रवाना हुए थे। मेले में पहुंचकर उन्होंने गंगा के दर्शन के बाद गंगा आरती भी की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गढ़ मुक्तेश्वर गंगा किनारे स्थित पौराणिक स्थल है। गढ़मुक्तेश्वर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की दोपहर गढ़ गंगा मेले में आयोजित जनसभा में बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान 30 नवंबर तक किए जाने की घोषणा को फिर दोहराया है।गढ़मुक्तेश्वर मेले में पहुंचे सीएम योगी, माँ गंगा की उतारी आरतीयोगी ने गढ़ और तिगरी के बीच आवागमन के लिए गंगा नदी पर परियोजना बनाने के निर्देश हापुड़ और अमरोहा जिला प्रशासन को दिए हैं। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के तट पर वेस्ट यूपी में विकास की दृष्टि से परियोजनाएं बनाई जाएंगी।

उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि वेस्ट यूपी के किसानों और नौजवानों की हर संभव तरीके से सुरक्षा किया जाना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। वो बोले कि, चौधरी चरण सिंह के कार्य क्षेत्र बागपत जिले के रामाला चीनी मिल का आधुनिकीकरण कराया जा रहा है, जो फरवरी 2019 तक पूरा हो जाएगा। इसी सत्र में दो नए चीनी मिल भी प्रदेश सरकार स्थापित करने जा रही है।