दिल्ली में अब आसानी से पता लगा सकेंगे बसों की लोकेशन

3

दिल्ली वालों को सहूलियत देते हुए दिल्ली दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक नया प्रयोग शुरू करते हुए ओपन ट्रांजिट डेटा (ओटीडी) पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए 1700 क्लस्टर बसों की स्पॉट लोकेशन के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली देश में पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां पर वेबसाइट के जरिए बसों का रियल टाइम डेटा मुहैया करवाया जा रहा है। Image result for ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोतउन्होंने कहा कि रियल टाइम डेटा का प्रयोग कर मोबाइल ऐप बनाया जा सकता है, जिसके जरिए बसों की लोकेशन के बारे में बताया जा सकेगा। साथ ही रिसर्च के लिए भी इस डेटा का प्रयोग किया जा सकेगा। हर दस सेकंड में बस लोकेशन की जीपीएस फीड हर मिल सकेगी। अभी दिल्ली में चलने वाली 1700 क्लस्टर बसों के रियल टाइम डेटा को इस पोर्टल के साथ जोड़ा जाएगा। पोर्टल www.otd.delhi.gov.in के जरिए बसों की स्पॉट लोकेशन जानी जा सकेगी।

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि आने वाले समय में डीटीसी बसों, दिल्ली मेट्रो फीडर बसों, ग्रामीण सेवा की टाइमिंग भी इस पोर्टल के जरिए पता चल सकेगी। दिल्ली सरकार नए बस स्टैंड बनाने की तैयारी भी कर रही हैं और उन बस स्टैंड पर रीयल टाइम पैसेंजर्स इंफर्मेशन सिस्टम (पीआईएस) और डिस्पले बोर्ड लगाए जाएंगे। बसों के रियल टाइम डेटा का प्रयोग किया जाएगा। ओपन ट्रांजिट डेटा का प्रयोग कर ऐप बनाया जा सकेगा और ऐप के जरिए बसों के आने की टाइमिंग, वेटिंग टाइम, बसों की लोकेशन और रूट डायवर्जन के मेसेज भी दिए जा सकेंगे। Related imageट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कई नए प्रयोग किए हैं। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सिंगापुर और लंदन में इस तरह के प्रयोगों को स्टडी किया और उसके बाद पोर्टल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के डेटा से रिसर्चर और स्टूडेंट्स को भी बहुत फायदा होगा। दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर की जाने वाली रिसर्च में भी ये डेटा काफी फायदेमंद साबित होगा। यह पोर्टल आईआईआईटी दिल्ली ने डिवेलप किया है। पोर्टल बनाने में डिम्ट्स और डीटीसी ने भी सहयोग किया है।